मेरठ, जुलाई 6 -- लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र के कांच का पुल के रहने वाली महिला ने पड़ोसी युवकों पर अश्लील इशारे कर परेशान करने का आरोप लगाया है। विरोध करने पर मनचलों ने घर में घुसकर मारपीट कर पेट में लात मार दी। इस दौरान महिला का गर्भपात हो गया। शनिवार को पीड़िता महिला ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता ने थाना पुलिस पर कार्रवाई नहीं का आरोप लगाया है। कांच का पुल अहमदनगर निवासी महिला ने पड़ोस के रहने वाले युवकों पर छेड़छाड़ कर परेशान करने का आरोप लगाया है। बीते 29 जून को दोनों युवकों ने अशलील इशारे करते हुए घर में घुस गए। और विरोध करने पर पीड़िता से मारपीट कर पेट में लात मार दी, इस दौरान पीड़िता महिला ढाई माह की गर्भवती होने पर हालत बिगड़ गई। चीख पुकार होने पर तीनों जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। सू...