शाहजहांपुर, नवम्बर 27 -- महिला से छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज न होने से नाराज यूनियन कार्यकर्ताओ ने ब्लाक में धरना शुरू कर दिया। कार्यकर्ताओ ने बीडीओ को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की। इलाके के एक गांव में दो युवको ने महिला को घर में अकेला पाकर उसके साथ छेड़छाड़ कर दी थी। प्रार्थना पत्र देने‌ के बाद भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नही किया। इसके बाद यूनियन कार्यकर्ता पुलिस से मिले,फिर भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नही किया। इससे नाराज यूनियन कार्यकर्ता आज दोपहर ब्लाक परिसर में धरना शुरू कर दिया। कार्यकर्ताओ ने डीएम के नाम संबोधित ज्ञापन बीडीओ को देकर आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। पहले दिन धरने पर लक्ष्मण प्रसाद,रमाकांत,सियाराम,मैकूलाल आदि बैठे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...