गोंडा, अप्रैल 26 -- धानेपुर, संवाददाता। नगर पंचायत धानेपुर की एक नाबालिग लड़की से मुहल्ले के युवक द्वारा छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। नगर पंचायत धानेपुर के एक वार्ड की रहने वाली महिला के मुताबिक घटना 23 अप्रैल 2025 की है । शाम करीब 4 बजे उसकी नाबालिक लड़की मोहल्ले के ही दूसरे घर से तसला लाने गई थी। आरोप लगाया है कि उसके मोहल्ले का रहने वाला लल्लू नामक लड़का उनकी लड़की से छेड़छाड़ करने लगा और पैसा देने का लालच दे रहा था। इसी दौरान कुछ लोग आ गए तो धमकी देते हुए चला गया। प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि इस मामले में आरोपी के लल्लू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और उसका चालान भेजा गया है। मामले में अन्य विधायक कार्रवाई प्रचलित है।...