हापुड़, जून 26 -- हापुड़ । थाना हाफिजपुर क्षेत्र के एक गांव में छेड़छाड़ के मामले में दर्ज मुकदमे का एक आरोपी महिला और उसके परिजन को मौत के घाट उतारने की धमकी दे रहा है। पीड़ित पक्ष पर फैसले का दबाव बनाने के लिए आरोपी तरह-तरह से परेसान कर रहा है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। थाना हाफिजपुर क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वर्ष 2021 में गांव निवासी गोपाल उर्फ छोटू ने उसकी पुत्री के साथ छेड़छाड़ कर दी थी। मामले में पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। वर्तमान में मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन चल रहा है। काफी समय से आरोपी व उसके पक्ष के लोग पीड़िता व उसके परिजन पर फैसले का दबाव बना रहे हैं। अब आरोपी ने धमकी दी है कि अगर, मुकदमे मे...