अमरोहा, सितम्बर 15 -- गजरौला (अमरोहा)। शिक्षिका व छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोपों में घिरे शलभ भारद्वाज को प्रबंध समिति ने निलंबित कर दिया है। साथ ही उनके कालेज में प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई है। शहर के गजरौला स्थित शिव इंटर कॉलेज में कार्यरत प्रधानाचार्य शलभ भारद्वाज पर शिक्षिका व छात्राओं से अश्लील बातें करने और छेड़छाड़ के आरोप लगे थे। इस मामले में शिक्षिका की तहरीर पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था, हालांकि बाद में कोर्ट से उन्हें जमानत मिल गई थी। रविवार दोपहर विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक हुई, जिसमें जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) की जांच रिपोर्ट रखी गई। रिपोर्ट में प्रधानाचार्य को दोषी पाया गया। इसके बाद समिति ने उन्हें निलंबित करते हुए बिना अनुमति कॉलेज में प्रवेश पर रोक लगा दी। समिति ने वरिष्ठ शिक्षक ...