गाज़ियाबाद, दिसम्बर 20 -- गाजियाबाद। सिहानी गेट थानाक्षेत्र स्थित एक स्कूल की छात्रा से छेड़छाड़ की जानकारी मिलने पर हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि जब उनके एक पदाधिकारी स्कूल पहुंचे तो पुलिस उन्हें थाने लेकर आ गई। इससे नाराज हिंदू रक्षा दल के अन्य कार्यकर्ता भी थाने पहुंच गए। उनका आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई करने के बजाय संगठन के प्रदेश संयोजक गौरव सिसोदिया को ही पकड़ लिया है। पुलिस का कहना है कि शांति व्यवस्था के लिए स्कूल के बाहर प्रदर्शन रोका गया है। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...