बदायूं, दिसम्बर 19 -- बदायूं। छेड़छाड़ कर रहे शोहदे को युवती ने ऐसा सबक सिखाया कि शायद ही अब वह किसी से छेड़छाड़ करने की हिमाकत करे। युवती ने शोहदे को पकड़कर उसकी जमकर चप्पलों से पिटाई की, इसके बाद लोगों के साथ जुलूस निकालते हुए उसकी पिटाई की। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। हालांकि पुलिस ने कार्रवाई के लिए तहरीर देने को कहा तो युवती के परिजन इनकार कर दिया। इस घटना को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उझानी कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार रात एक शोहदा युवती से छेड़छाड़ करते हुए अश्लील टिप्पणी कर रहा था। पहले तो युवती ने उसे नजर अंदाज कर निकल जाना ही बेहतर समझा, लेकिन जब उसकी हरकत हद से ज्यादा बढ़ गई तो उसका गुस्सा फूट पड़ा। उसने शोहदे को पकड़कर उसे सरेराह पीटना शुरू कर दिया। शोरशराबा होने पर लोगों को भीड़ मौके पर जमा हो गई। जब उन्हें...