पीलीभीत, जुलाई 27 -- पूरनपुर। कस्बे के एक मोहल्ले की रहने वाली हाई स्कूल की छात्रा के साथ युवक रास्ता रोककर छेड़छाड़ करता था। इससे छात्रा ने स्कूल जाना छोड़ दिया था। 23 जुलाई को आरोपी ने छात्रा को फोन कर अपने घर बुलाया और उसके साथ छेड़छाड़ की। परिजनों को बताने के बाद किशोरी के पिता ने कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी सैफी मदार खा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। शनिवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कोतवाल सतेंद्र कुमार ने बताया कि छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को जेल भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...