हाथरस, सितम्बर 19 -- हाथरस,कार्यालय संवाददाता। मेला श्री दाऊजी महाराज में बुधवार को संगीत सम्मेलन का आयोजन होने के कारण काफी भीड़ थी। ऐसे में एक मनचले ने एक युवती को छेड़ दिया। युवती ने मनचले को जमकर धुना,फिर पब्लिक ने पीटा। बाद में मनचला पब्लिक से छूटकर भाग निकला। मेला श्री दाऊजी महाराज में बुधवार को काफी भीड़ थी। भीड़ इतनी थी कि दूर से लोगों के सिर ही सिर दिखाई दे रहे थे। मुख्य मंच के पास ही एक और बी ब्लाक में झूले लगे हुए थे। झूलों तक पहुंचने के लिए रास्ता भी मंच के पास से ही गुजरता है। ऐसे में दो युवती एक महिला के साथ मेला देखने के लिए आई थी। तभी एक मनचले ने एक युवती के साथ छेड़छाड़ कर दी। मनचला युवक शराब के नशे में था। युवती ने छेड़छाड़ करने वाले को मौके पर ही दबोच लिया और तीनों महिलाओं ने उसकी जमकर धुनाई दी। महिलाएं चिल्ला रही थी कि...