फिरोजाबाद, अक्टूबर 2 -- थाना सिरसागंज मिशन शक्ति पुलिस टीम ने आने जाने वाली महिलाओं व लड़कियों पर अश्लील कमेन्ट तथा फब्तियाँ कसने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। थाना प्रभारी वैभव कुमार सिंह ने मिशन शक्ति पुलिस टीम के साथ चैकिंग के दौरान सूचना पर आती जाती लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करने व अश्लील फब्तियां कसने वाले को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे दक्षिणी मोहनगंज माता मन्दिर से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त का नाम दीपक कुमार पुत्र भगवानदास बताया है। वह सिरसांगज का रहने वाला है। पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 296 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...