फिरोजाबाद, जून 16 -- बार बार पीछा करने से परेशान थाना दक्षिण के हिमायूंपुर निवासी एक युवती ने युवक को टोका तो युवक ने उसे जान से मारने की धमकी दी। वहीं युवती आरोपी की मां से शिकायत करने पहुंची तो उन्होंने भी गाली-गलौज की। युवती ने मां-बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। युवती के अनुसार 11 जून को वह दस बजे करीब बिजलीघर लेबर कॉलोनी स्थित अपने दफ्तर जा रही थी। जब वह जैन मंदिर पर पहुंची तो मोहल्ले का ही एक लड़का अंकित पुत्र दर्शन सिंह ई रिक्शा से उसका पीछे करने लगा। युवती ने अंकित को टोक कर पीछा करने से मना किया तो वह गाली देने लगा तथा छेड़छाड़ करने लगा। अंकित ने धमकी दी कि अगर अपने घर पर पीछा करने की बात बताई तो जान से मार देगा। पीड़िता ने बाद में हिम्मत कर उसकी मां सुषमा से इसकी शिकायत की तो वह उल्टी-सीधी बात करते हुए गाली-गलौज करने लगा। पी...