फिरोजाबाद, नवम्बर 5 -- फिरोजाबाद, दबंगई करने वालों ने परिवारों का जीना मुहाल कर दिया है। कोई युवती को रास्ते में रोककर छेड़छाड़ करता है और परिवार जब इसकी शिकायत लेकर जाता है तो परिवार को जान से मारने की धमकियां दी जाती हैं। किसी के द्वारा युवती से बातचीत करने के दवाब बनाया जाता है। मोबाइल सरेराह थमाकर कहता है कि उससे बात करे और इंकार करने पर छेड़छाड़ कर दी जाती है। किसी ने पडौसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है तो अब मुकदमा वापसी को लेकर परिवार की हत्या करने की धमकी दी जा रही हैं। पुलिस ने सभी मामलों में मुकदमे दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है। महिला धमकियों को लेकर हो रही परेशान फिरोजाबाद। थाना दक्षिण में शीतल पत्नी सूरज निवासी लालऊ ने काफी समय पहले एक मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें पड़ौसी गौतम पुत्र अरविंद को नामजद कराया था...