सुल्तानपुर, मई 22 -- सुलतानपुर, संवाददाता। एससी-एसटी की विशेष कोर्ट की जज संध्या चौधरी ने युवती से छेड़छाड़, उत्पीड़न और हत्या की धमकी के मामले में सगे भाइयों समेत चार पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। लंभुआ थाना क्षेत्र की लोटिया धोपाप निवासी एक युवती ने वकील विकास कुमार श्रीवास्तव के माध्यम से कोर्ट में केस दर्ज कराने की अर्जी दी थी। अधिवक्ता के मुताबिक बीती 23 फरवरी को लोटिया धोपाप निवासी रवी उपाध्याय ने घर में घुसकर युवती से छेड़छाड़ कर दुराचार का प्रयास किया। विरोध पर उसके साथी शनी उपाध्याय, वीरेन्द्र उपाध्याय और बब्लू उपाध्याय भी पहुंचे और सभी ने जाति सूचक गाली देते हुए मारा पीटा और सामान तोड़ दिया था। आरोपियों ने चाकू दिखाते हुए धमकी दी कि कहीं शिकायत की तो जान से मार देगें। घटना की सूचना थाने पर दी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।

हि...