मेरठ, नवम्बर 22 -- सरूरपुर। थाना सरूरपुर पुलिस ने मिशन शक्ति-5.0 के तहत त्वरित कार्रवाई करते हुए 17 वर्षीय नाबालिग से छेड़छाड़ और उसका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। चालान कर उसको जेल भेज दिया। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मोहल्ला निवासी 20 वर्षीय शुऐब ने रास्ते में रोककर किशोरी के साथ छेड़छाड़ की। विरोध करने पर आरोपी ने मोबाइल से वीडियो बना ली और इसको वायरल देने की धमकी दी। परिजनों ने थाने में शिकायत की जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी अजय शुक्ला ने टीम बनाकर दबिश दी और आरोपी को दबोच लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...