मुरादाबाद, अप्रैल 24 -- कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाली विवाहिता ने चार लोगों पर छेड़छाड़ और मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। विवाहिता ने दर्ज कराए मुकदमे में कहा कि वह ईद का त्यौहार मनाने के लिए अपने बच्चों के साथ आई थी। मोहल्ले का ही शकील उसे पर बुरी नजर रखता था। 31 मार्च को सुबह 8:30 बजे वह मायके के घर में घुस आया। उस वक्त उसके पिता व भाई ईद की नमाज पढ़ने गए थे, आते ही अश्लील हरकतें करी। आपत्ति करने पर चाकू मारा जो उसके हाथ पर लगा। जिससे उसका हाथ कट गया। इस दौरान अरबाज भाग कर अपने भाई अमन, चचेरे भाई सानू, खलेरे भाई सरफराज को बुलाकर ले आया। सभी ने उसे उसे व उसके नाबालिक बेटे के साथ मारपीट की। जिससे उसके सिर में चोट आई। शोर मचाने पर परिवार के लोग मौके पर आ गए। अब मामले में तहरीर पर पु...