मुरादाबाद, अप्रैल 25 -- मुरादाबाद। मूंढापांडे थाना पुलिस ने हसनगंज निवासी रोहित को छेड़छाड़ और दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा है। सीओ हाईवे अंकित सिंह ने बताया कि मूंढापांडे थाना क्षेत्र निवासी महिला ने बीते 17 अप्रैल को तहरीर दी थी। जिसमें बताया कि 17 अप्रैल को शाम के समय उसकी 19 वर्षीय बेटी घर में अकेली थी। आरोप लगाया कि उसी दौरान गांव हसनगंज निवासी रोहित घर में घुस आया और दुष्कर्म किया। पीड़िता के परिजन आरोपी के घर शिकायत करने गए तो उसके परिवार वालों ने मारपीट कर भगा दिया। सीओ ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने इस मामले में आरोपी रोहित, उसके भाई बाबू, परिवार के ही टिंकू और उसके भाई मुनेश के खिलाफ दुष्कर्म, मारपीट समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया था। शुक्रवार को एसएचओ मूंढापांडे राजीव कुमार की टीम ने आरोपी रोहित को...