मेरठ, नवम्बर 19 -- दौराला। बफावत गांव में सोमवार सुबह छेड़छाड़ को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट और पथराव प्रकरण में पुलिस ने सोमवार देर रात दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया। पुलिस वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच में जुटी है। सोमवार सुबह बफावत गांव निवासी अभिषेक पर एक ग्रामीण ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ का आरोप और शिकायत करने आरोपी के घर जाने पर मारपीट और पथराव का आरोप लगाया था। पीड़ित ने थाने पर अभिषेक, अंकित, कमल, विवेक, हरीश, अंकुश, अंकेश, स्वाति, पूजा, निशा, रिया के खिलाफ तहरीर दी थी। वहीं, दूसरे पक्ष की ओर से दीपक ने उधार दिए रुपये मांगने पर मारपीट और पथराव का आरोप लगाते हुए रुपक, सुनील, चेतन, पदम, राहुल, रोबिन, विस्तिक, दीपक, नीशू के खिलाफ तहरीर दी थी। पथराव और बवाल में दोनों पक्षों के 14 लोग घायल हुए...