फिरोजाबाद, जून 9 -- थाना रामगढ़ पुलिस ने सोशल मीडिया पर तमंचा लहराने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। युवक ने पहले छेड़छाड़ की थी और शिकायत पर पथराव किया था। पुलिस ने उसके पास से असलाह बरामद किया है। पुलिस ने उसे जेल भेजा है। प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार दुबे ने पुलिस बल के साथ चैकिंग के दौरान सूचना पर एक अभियुक्त को पकड़ा है। पुलिस ने उसे नगला गुलरिया रोड से थाना रामगढ से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े अभियुक्त का नाम कादिर अली पुत्र असद अली निवासी कोहिनूर रोड थाना रामगढ बताया है। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया पकड़े गए अभियुक्त का सोशल मीडिया पर शनिवार को तमंचा लहराते हुये वीडियो वायरल हुआ था। तभी से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। पुलिस ने उसके खिलाफ कार्यवाही कर जेल ...