बोकारो, सितम्बर 12 -- पिण्ड्राजोरा थाना क्षेत्र के जाला मोड़ में शनिवार रात इलाज करवा कर पति के साथ घर लौट रही महिला के साथ ट्रैक्टर चालकों व सहयोगियों ने मिलकर छेड़खानी किया। पति जब छेड़खानी का विरोध किया, तो रॉड से मारकर उसका सिर फोड़ दिया। फिर उसके जेब से पांच हजार रुपए निकलकर फरार हो गए। किसी प्रकार महिला खून से लथपथ पति नारायण कैवर्त को लेकर चास केएम मेमोरियल अस्पताल पहुंची। जहां गंभीर हालत में उनका इलाज चल रहा था। बुधवार शाम अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पीड़ित महिला पार्वती देवी ने गुरुवार को घटना के संबंध में थाने में लिखित शिकायत किया है। जिसके आधार पर पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों के गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है। थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर अभिषेक रंजन ने बताया कि घटना में शामिल आरोपियों को हर हाल में गिरफ्तार कर अदालत के सा...