गोरखपुर, मई 9 -- हरपुर बुदहट। क्षेत्र के बिगहि गांव में गुरुवार की शाम बारात विदाई के समय महिलाओं से छेड़खानी कर रहे युवकों को एक अधेड़ ने रोका तो मनबढ़ों ने उसकी पिटाई कर दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस दो युवकों को हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, गीडा थाने के कालेसर निवासी अमरजीत गुप्ता ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि वह गुरुवार को अपने रिश्तेदार के घर हरपुर बुदहट थाने के बिगहि गांव में बारात में शामिल होने गए थे। शाम को बारात विदा हो रही थी। इसी बीच लगभग छह से सात की संख्या में कुछ युवक महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करते हुए छेड़खानी करने लगे। मना करने पर लोहे की रॉड से मारपीट किए। इस मामले में पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...