सुल्तानपुर, जून 2 -- कादीपुर, संवाददाता। शौच के लिए घर से बाग की तरफ जा रही एक किशोरी के साथ छेड़खानी करते हुए किशोरी एवं उसकी मां को मारने पीटने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने मामले में पांच लोगों के विरुद्ध नामजद केस दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की किशोरी शनिवार को शाम लगभग पांच बजे घर से शौच के लिए अकेले बाग की तरफ जा रही थी। रास्ते में ही गांव का एक युवक पहले से ही घात लगाए बैठा था। आरोप है कि किशोरी को देखते ही अश्लील हरकतें करते हुए छेड़खानी शुरू कर दी। किशोरी के विरोध करने पर उसे पटक-पटककर डंडे से मारा पीटा एवं कपड़े फाड़ दिए। हल्ला गुहार पर बीच-बचाव करने पहुंची किशोरी की मां को भी युवक एवं उसके परिजनों ने मारा पीटा। जिससे मां-बेटी को काफी चोट आई। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने अमर बहादुर, बीकू,निर्मला ,सोनी एवं बीक...