एटा, जून 23 -- छेड़खानी से तंग आकर युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। जानकारी होने के बाद पिता ने पुलिस कार्रवाई को शिकायत की। मामले में कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद पीड़ित ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश से पीड़ित ने आरोपी के विरूद्ध कोतवाली देहात में रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली देहात के एक गांव निवासी पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि सात मई को बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उस समय बेटी की आत्महत्या की जानकारी नहीं हो पाई थी। बाद में जानकारी हुई कि आरोपी देव उर्फ लुक्का पुत्र कैलाशी आए दिन बेटी को परेशान करता था। गांव में आते-जाते समय रास्ते में रोक लेता था और छेड़खानी भी करता था। धमकी देता था कि वह बेटी को किसी और की नहीं होने देगा। आरोपी की हरकतों से बेटी काफी परेशान हो गई थी। आरोप है कि बेटी ने लोक-लाज के भय से फ...