गोरखपुर, फरवरी 17 -- हरपुर बुदहट, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के एक गांव के निवासी तीन लोगों पर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर छेड़छाड़ व मारपीट का केस दर्ज किया। गांव की एक महिला ने न्यायालय में वाद दाखिल कर आरोप लगाया था कि 8 सितंबर 2024 को उसकी पुत्री अपनी चाची के साथ शौच के लिए निकली, जहां पहले से घात लगाए दिनेश उर्फ तेजप्रताप, शशिकपूर, और अंशुमाली पुत्री का हाथ पकड़कर छेड़खानी करने लगे और बगल में खींचने लगे। चाची के शोर मचाने पर किसी तरह युवती की इज्जत बच सकी। युवती जब अपने परिजनों के साथ उलाहना लेकर आरोपियों के घर गई तो मनबढ़ों ने युवती का बाल पकड़कर उसे घसीटते हुए जमकर पिटाई करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी थी। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...