गोरखपुर, सितम्बर 10 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा थानाक्षेत्र के एक गांव की युवती की शिकायत पर पुलिस ने गांव के ही एक युवक के खिलाफ छेड़खानी व सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने का मामला दर्ज किया है। युवती ने पुलिस को बताया कि शुभम सिंह नाम का युवक उससे छेड़खानी करता था। अब उसने सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीर के साथ अश्लील कमेंट लिखकर उसे वायरल कर दिया है। इस हरकत से वह और उसके परिवार को काफी परेशान है। पुलिस ने युवती की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए शुभम सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...