पूर्णिया, अगस्त 2 -- रानीपतरा, संवाद सूत्र। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने बेलगाम मनचलों के खिलाफ थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि शुक्रवार को वह अपनी दो भतीजियों के साथ स्थानीय कोचिंग जा रही थी, तभी सड़क पर खड़ा एक युवक बार-बार उसका पीछा करने लगा और अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हुए परेशान करने लगा। पहले रास्ता रोका और अश्लील इशारे करने लगा। कुछ ही देर बाद वह युवक बाइक लेकर पुनः सामने आया और छात्राओं से जबरन बातचीत करने का प्रयास करने लगा। जब लड़कियों ने इसका विरोध किया तो उसने जानबूझकर बाइक को सड़क के बीचों-बीच खड़ा कर दिया, जिससे यातायात भी बाधित हो गया। पीड़िता ने आरोपी की पहचान जुबेर नाम के युवक के रूप में की जो कटिहार जिले के इशानगर स्थित रहमान चौक का निवासी है। मुफस्सिल थानाध्यक्ष सुदीन रा...