सासाराम, मई 14 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग मारपीट की घटनाओं में आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। सभी का इलाज सदर अस्पताल में किया गया। तकिया मोहल्ले के वार्ड नंबर 11 में पेयजल को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में चार लोग जख्मी हो गए। घायल संजय प्रसाद, अनिल सिंह, रवि कुमार व अन्य का इलाज सदर अस्पताल में किया गया। इस मामले में दोनों ओर से एफआईआर दर्ज करायी गई है। थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पहले मंगलवार की शाम मारपीट हुई। उसके बाद बुधवार की सुबह भी दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई। इस मामले में दोनों ओर से एफआईआर दर्ज करायी गई है। आरोपितों को गिरफ्तार भी किया गया है। वहीं दूसरी घटना शहर के लश्करीगंज मोहल्ले में हुई। जहां युवक द्वारा घर में घुसकर लड़की के साथ छेड़खानी कर रहा था। ...