हाथरस, जुलाई 23 -- सिकंदराराऊ। पुरदिलनगर निवासी विकलांग महिला ने पुलिस अधीक्षक को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि मेरी पुत्रवधू उम्र करीव 20 वर्ष पर मौहल्ला का युवक वुरी नीयत रखता है तथा उसे देखकर अश्लील गाने गाता है। जब मेंने युवक के घर पर शिकायत की तो परिजन बुरा मान गये और देख लेने की धमकी दी। सोमवार को समय करीव 8.30 बजे रात में अपने घर के अन्दर लेट रही थी। तभी सोरों गेट पुरदिलनगर निवासी आरोपी अपने अपने हाथों में लाठी डण्डा व तमंचा से लैस होकर मेरे घर में घुस आये और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली गलौज की। जिसका विरोध करने पर नामजदों ने मारपीट की। जब मेरा पुत्र व व उसकी पत्नी बचाने आई तो उक्त लोगों ने उनके साथ मारपीट कर चोटें पहुँचाई। और तमंचा निकाल कर मुझे तथा पुत्र को डरा दिया वहीं पुत्रवधू को खींच कर कमरे में ले गया और उसके साथ...