महाराजगंज, जुलाई 5 -- महराजगंज, हिटी। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में किशोरी से छेड़छाड़ के बाद हुई मारपीट की घटना में शामिल चार आरोपितों को कोतवाली पुलिसने गिरफ्तार कर लिया है। विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय भेजा गया। प्रभारी कोतवाल महेंद्र मिश्रा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर भरवलिया स्थित एसएसबी रोड से चारों अभियुक्तों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। टीम में एसआई अनुराग प्रकाश पाण्डेय, हेड कांस्टेबल राजेश सिंह, कांस्टेबल रामजनम यादव, अंशुम यादव व निलेश पाण्डेय शामिल रहे। आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज है। गिरफ्तार आरोपितों में ईमरान व अरमान पुत्र इसरायल, सलमान और इम्तियाज पुत्र शरीफ शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...