वाराणसी, फरवरी 20 -- लोहता, संवाद। कोटवां के हैवतपुर (लोहता) गांव के 25 वर्षीय अतुल यादव उर्फ गोविन्द ने गुरुवार को सारनाथ थाना क्षेत्र के फरीदपुर के पास रेल अंडर-पास के नीचे ट्रेन से कटकर जान दे दी। परिजनों का आरोप है कि विवाद में एक परिवार के लोगों ने उसे दुष्कर्म, छेड़खानी में फंसाने की धमकी दी थी। इससे वह डरा हुआ था। केस दर्ज करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने लोहता थाने के कोटवां पुलिस चौकी पर हंगामा किया। परिजन पोस्टमार्टम के बाद गोविन्द का शव लेकर कोटवां पुलिस चौकी पर पहुंचे। पुलिस चौकी का घेराव किया। गोविन्द के पिता लाल बहादुर यादव ने तहरीर दी। बताया कि गांव की विवाहिता से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाहिता और उसके परिजन घर पहुंचे। बेटे पर छेड़खानी और बलात्कार जैसे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगे। इसी बात पर अतुल ने आत्म...