वाराणसी, मार्च 3 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। चंदौली के सकलडीहा स्थित कॉलेज में छात्रा से प्रोफेसर द्वारा छेड़खानी के मामले में समाजवादी छात्रसभा के सदस्यों ने सोमवार को काशी विद्यापीठ में प्रदर्शन किया। सदस्यों ने कुलपति को ज्ञापन सौंपकर कड़ी कार्रवाई की मांग की। इसके साथ ही पीड़िता से भी फोन पर बात कर उसे हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। चंदौली के कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा ने आरोप लगाया कि असाइनमेंट जमा करने के दौरान प्रोफेसर ने अपने कार्यालय में बुलाकर उससे अश्लील हरकत की। प्रकरण को लेकर समाजवादी छात्रसभा से जुड़े छात्र विरोध कर रहे हैं। सोमवार को काशी विद्यापीठ में प्रदर्शन कर रहे छात्रनेताओं ने आरोप लगाया कि कॉलेज प्रबंधन छात्रा को धमकाकर चुप कराना चाहता है। इस संबंध में उन्होंने कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी को ज्ञापन देकर आरो...