बस्ती, फरवरी 23 -- बस्ती, निज संवाददाता। मुंडेरवा पुलिस ने छेड़खानी व मारपीट की घटना में कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज किया है। पीड़िता ने तहरीर में बताया है कि वह 24 दिसंबर 2024 को अपने खेत में पिता के साथ गन्ना लदवाने गई थी। पिता उसे छोड़कर ट्रैक्टर चालक को बुलाने गए थे। आरोप है कि इसी बीच आरोपी संदीप वहां आ गया और उन्हें पकड़कर अश्लील हरकत करने लगा। शोर मचाने पर पिता पहुंच गए तो उन्हें भी मारपीट कर अपशब्द कहा। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने संदीप के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...