दुमका, मई 25 -- रामगढ़, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र अंतर्गत बौडिया गांव में दो पक्षों के बीच कथित तौर पर महिला के साथ छेड़खानी की बात को लेकर जमकर मारपीट हुई। मारपीट की घटना में एक पक्ष के तीन जबकि दूसरे पक्ष का एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़ में इलाज कराने के बाद बेहतर इलाज के लिए फुलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका भेज दिया गया है। घायलों में राजेश मांझी, प्रफुल्ल मंडल, मिथुन मंडल एवं परीक्षित मंडल शामिल हैं। मिली जानकारी के अनुसार राजेश कुमार मांझी के नाबालिग पुत्र पर गांव के ही परीक्षित मंडल के द्वार महिला के साथ छेड़खानी का आरोप लगाकर उन्हे परेशान किया जा रहा था। राजेश कुमार मांझी एवं उसके नाबालिग बेटे के द्वारा छेड़खानी के आरोप को नकार देने के बाद विवाद काफी बढ गया। जिसके बाद दोनों ...