प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 13 -- अंतू, हिन्दुस्तान संवाद। युवती से छेड़खानी करने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की। लेकिन आरोप है कि पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो पीड़िता ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। अमेठी के संग्रामपुर थाना क्षेत्र स्थित एक गांव की 22 वर्षीय युवती का आरोप है कि उसने अंतू स्थित एक बैंक में रोजगार लोन के लिए आवेदन किया था। लोन के संबंध में बात करने के लिए बैंक के एक कर्मचारी ने उसे लोहिया नगर अपने मित्र की दुकान पर बुलाया। जब वह दुकान पर पहुंची तो बैंककर्मी और उसके सहयोगी उसे कमरे के अंदर खींचकर ले जाने लगे और छेड़खानी की। किसी तरह युवती चिल्लाते हुए बाहर भागी और पुलिस को सूचना दी। युवती के मुताबिक पुलिस एक आरोपी को थाने लेकर गई लेकिन उसे छोड़ दिया। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ अंतू था...