गोंडा, अक्टूबर 8 -- तरबगंज। छेड़खानी के मामले में पिता की तहरीर पर पुलिस ने सुसंगत धारा में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थाना क्षेत्र के एक गांव के पिता ने तहरीर में आरोप लगाया है कि उसकी लड़की बीते सोमवार शाम अपने घर से गांव में जा रही थी रास्ता में विपक्षी विमल उर्फ छोटू पुत्र विजय सिंह निवासी रेतादल सिंह सरदारिन पुरवा ने रोककर छेड़छाड़ करने लगा। लड़की चिल्लायी तब विपक्षी वहां से भागा, जाते-जाते विपक्षी ने लड़की को मारा पीटा और जान से मारने की धमकी भी दिया। कोतवाल कमलाकांत त्रिपाठी ने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...