छपरा, मई 25 -- दोषियों के खिलाफ दिए कारवाई का आदेश मांझी थाना क्षेत्र के खुर्ददहा में पुलिस पदाधिकारी और मजिस्ट्रेट तैनात फोटो 2 - घटनास्थल पर पहुंचे डीएम अमन समीर, सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष व अन्य पुलिस पदाधिकारी छपरा/ दाउदपुर, हमारे संवाददाता/ एक संवाददाता। जिले के मांझी थाना क्षेत्र के गुर्दाहां कला गांव में शनिवार की देर शाम छेड़खानी को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट की घटना में सात लोग जख्मी हो गए। मारपीट में गुर्दाहां कला के बिशुनदेव महतो, योगेंद्र महतो, शोभनाथ महतो, दिलीप महतो, अंकित महतो, गोलू महतो, राहुल कुमार जख्मी बताये जाते हैं। उनका इलाज मांझी सीएचसी में कराया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मारपीट के मामले में दोनों पक्ष से छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शरारती युवक मोटरसाइकिल लेकर ग...