कानपुर, नवम्बर 17 -- कानपुर, संवाददाता। कोतवाली थाना क्षेत्र में पार्सल लेने गई महिला से डिलीवरी ब्वॉय ने छेड़खानी की। विरोध करने पर आरोपितों ने गाली-गलौज कर सरे राह महिला के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर लहूलुहान कर दिया। चीख-पुकार सुन राहगीरों ने आरोपितों को पकड़ने के बाद जमकर पीटा, फिर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।जाजमऊ में रहने वाली महिला के मुताबिक 8 नवंबर को वह पार्सल लेने गई थी। तभी लोडर सवार दो डिलीवरी ब्वॉय ने छेड़खानी कर गाड़ी में खींचने का प्रयास किया। शोर मचाने पर आरोपित उस समय भाग निकले। वहीं, 15 नवंबर को फिर पार्सल लेने बड़ा चौराहा स्थित बैंक के पास पहुंची तो उन्हीं डिलीवरी ब्वॉय ने जबरन हाथ पकड़कर गाली-गलौज की। फिर मारपीट करने के साथ सिर पर लोहे की रॉड से प्रहार किया। भीड़ ने भाग र...