कौशाम्बी, नवम्बर 27 -- मंझनपुर, संवाददाता पिपरी थाना क्षेत्र की एक विवाहिता को छेड़खानी का विरोध करने पर शोहदों ने बेरहमी से पीट दिया। मामले की शिकायत पर मुकदमा कायम कर पुलिस ने दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पीड़िता ने बताया कि 25 नवंबर की शाम आरोपी विक्रम सिंह पुत्र राम सिंह व दिग्विजय सिंह उर्फ टुनटुन पुत्र जय सिंह उसे देखकर अश्लील फब्तियां कसने लगे। विरोध करने पर गाली-गलौज करते हुए लात-घूसों से पिटाई शुरू कर दी। चीख-पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर किसी तरह मामला शांत कराया। इसके बाद पीड़ित महिला ने पुलिस को तहरीर दिया और इसमें बताया कि आरोपी पहले भी कई बार उसके साथ अश्लील हरकतें कर चुके हैं। इस संबंध में पिपरी थाना प्रभारी सिद्धार्थ सिंह का कहना है कि मुकदमा कायम कर लिया गया है। पिटाई से घायल महिला का मेडिकल कराया गया है...