मुरादाबाद, अप्रैल 24 -- मैनाठेर। थाना क्षेत्र में छेड़खानी के विरोध पर एक युवक पर चाकू से हमला किया गया। शिकायत पर पुलिस ने आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में कहा कि 22 अप्रैल को मोहसिन, समद आदि कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते घर में घुसकर लाठी-डंडों के साथ मारपीट की। आरोप है कि मोहसिन महिला की बेटी पर पहले से बुरी नीयत रखता था। पूर्व में भी मोहसिन ने महिला की बेटी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया था। इसके विरोध के बाद से मोहसिन और उसके परिवार के लोग महिला के परिवार से रंजिश रखते चले आ रहे हैं। बीते 22 अप्रैल को उक्त लोगों ने महिला के घर में घुसकर लाठी डंडों से मारपीट की। इस दौरान मोहसिन ने उसकी बेटी के साथ छेड़खानी की। बहन के साथ हुई छेड़खानी का विरोध करने पर आर...