कौशाम्बी, जुलाई 8 -- छेड़खानी का विरोध करने पर पीड़िता और उसकी मां की पिटाई की गई। मामले की शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कोखराज थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने पुलिस को तहरीर दी। इसमें बताया कि छह जुलाई को पड़ोसी युवक ने उसकी 16 साल की बेटी के साथ छेड़खानी की। आरोपी ने बेटी का हाथ पकड़ दिया। इसका विरोध करते हुए उलाहना देने घर जाने पर वह अपने परिजनों के साथ मिलकर गाली-गलौज करने लगा। पीड़ित किशोरी के साथ उसकी मां को भी पीटा। चीख-पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने माहौल शांत कराया। कोखराज इंस्पेक्टर चंद्रभूषण मौर्य का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था। फिर भी तहरीर के आधार पर आरोपी युवक व उसके परिवार के पांच अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की...