कौशाम्बी, अक्टूबर 6 -- मंझनपुर, संवाददाता। पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र की एक महिला ने बताया कि उसका पति पुणे में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है। वह यहां घर पर बेटी के साथ रहती है। पीड़िता की मानें तो एक अक्तूबर की रात पड़ोसी युवक ने उसके साथ छेड़खानी की। विरोध पर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। उलाहना देने पर उसके भाई ने भी धमकाया। पीड़ित महिला ने रविवार को पश्चिम शरीरा थाने में आरोपी पर मुकदमा दर्ज कराया। इंस्पेक्टर त्रिलोकीनाथ पांडेय ने बताया कि केस दर्जकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...