मुजफ्फरपुर, जून 29 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं. अहियापुर थाना के एक मोहल्ले में नशे में महिला से पहले छेड़खानी की। जब महिला ने विरोध किया तो बाल से पकड़कर घसीटते हुए रोड पर लाकर मारपीट की गई। गंभीर रूप से जख्मी महिला को एसएकेएमसीएच में भर्ती कराया गया। महिला के बयान पर गांव के दबंग जगदीश महतो समेत उसके परिवार के पांच लोगों को नामजद आरोपित बनाया है। थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...