हरदोई, नवम्बर 26 -- हरदोई। खेत से घर जा रही एक महिला को अकेला पाकर गांव के ही एक गैर समुदाय का युवक छेड़खानी करने लगा विरोध करने पर महिला को चाकू से वार करते हुए जमकर मारा पीटा। सूचना पर एएसपी और सीओ संडीला ने घटना की जानकारी ली है। वहीं कासिमपुर इंस्पेक्टर घनश्याम राम ने मारपीट का मामला बताते हुए कहा रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है। कासिमपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक अपनी पत्नी के साथ खेत पर काम करने गया था। पीड़िता के पति ने बताया शाम करीब 5 बजे वह घर चला आया। उसकी पत्नी पीछे आ रही थी गांव के बाहर महिला को अकेला पाकर गांव का ही गैर समुदाय युवक इरतजा उससे छेड़खानी करने लगा। इसका विरोध करने पर महिला को जमकर मारा पीटा और चाकू से तीन वार कर दिया। शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर आ गए तो आरोपी भाग निकला। घायल महिला को परिजन सीएचसी बें...