कौशाम्बी, जून 27 -- चरवा थाना क्षेत्र की एक महिला ने बताया कि 19 जून को पड़ोसी युवक ने उसकी 16 साल की बेटी के साथ छेड़खानी की। उसका हाथ पकड़कर खींच लिया। विरोध करने पर गाली-गलौज करते हुए लात-घूसों से पिटाई की। पीड़िता ने घटना की तहरीर उसी दिन पुलिस को दी थी। इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार राम ने बताया कि गुरुवार को जांच के बाद मुकदमा कायम कर लिया गया है। आरोपी की तलाश के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...