गुमला, नवम्बर 16 -- डुमरी। डुमरी थाना क्षेत्र के उदनी हराटोली गांव में छेड़खानी मामले में फरार चल रहे आरोपी संतोष केरकेट्टा के घर रविवार को पुलिस ने ढोल बजवा कर इश्तेहार चिपकाया। थाना के एसआई मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्रामवासियों की मौजूदगी में आरोपी संतोष केरकेट्टाके घर पर न्यायालयीय आदेश के तहत नोटिस चस्पा किया। एसआई मनोज ने बताया कि संतोष केरकेट्टा एक महिला से छेड़खानी के मामले में आरोपी है और लगातार फरार चल रहा है। उन्होंने कहा कि यदि निर्धारित समय के भीतर आरोपी अदालत के समक्ष पेश नहीं होता है तो उसके विरुद्ध आगे कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। इश्तेहार चस्पा किए जाने के दौरान गांव के कई लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...