भागलपुर, जुलाई 20 -- गोराडीह संवाददाता गोराडीह थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने छेड़खानी के आरोप में गांव के ही एक युवक पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। महिला ने आरोप लगाया कि मैं बहियार में काम कर रही थी । तभी आरोपी युवक एक व्यक्ति के साथ नशे की हालत में आया ।इसके बाद मुझे अकेली पाकर एक युवक मेरे साथ छेड़खानी करने लगा। जबकि दूसरा व्यक्ति दूर खड़ा रहा वह कुछ नहीं बोल रहा था। जब मैं इसका विरोध किया तो आरोपी युवक ने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद बचने के लिए मैं शोर मचाने लगी। शोर सुनकर बहियार में थोड़ी दूर पर काम कर रहे हैं कुछ लोग वहां पहुंचे । जिसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। वहीं गोराडीह थानाध्यक्ष संजय कुमार कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...