कौशाम्बी, जून 7 -- पइंसा थाना क्षेत्र की एक युवती ने बताया कि करीब दो महीने पहले पड़ोसी युवक ने उसके साथ छेड़खानी की थी। मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को जेल भेजा था। अभी हाल ही में वह छूटकर आया है। आरोप है कि जेल से आने के बाद आरोपी समझौते का दबाव बना रहा है। आए दिन धमकी देता है। शनिवार को भी उसने धमकी दी। पीड़िता ने इसकी शिकायत एसपी से की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...