बरेली, मई 17 -- हैंडपंप पर पानी भरने गई किशोरी से दबंग ने छेड़खानी की। पीड़िता के परिवार वालों ने दियोरनिया चौकी पुलिस को आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। जिसके बाद पुलिस ने समझौते का दबाव बनाया। समझौते से इनकार करने पर पुलिस ने आरोपी को शांतिभंग की कार्रवाई करके छोड़ दिया। किशोरी के परिवार वालों ने छेड़खानी का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। फरीदपुर के दियोरनिया चौकी के एक गांव की 17 वर्षीय किशोरी को गांव का युवक कई महीनों से परेशान कर रहा था। खेत पर जाते समय दबंग ने उसे दबोच लिया और रेप करने का प्रयास किया। आरोप है कि परिजनों के पहुंचने पर आरोपी मौके से भाग निकला। आरोप है कि 12 मई को किशोरी हैंडपंप पर पानी भरने गई। इसी दौरान आरोपी ने पीछा करते हुए किशोरी का दुपट्टा खींच लिया। विरोध करने पर मारपीट की। परिवार वाले किशोरी को लेकर दियोरनिया चौकी पह...