गंगापार, जुलाई 30 -- बारा/शंकरगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के एक जिल्ला(बंधवा) में छेड़खानी की शिकायत ने मंगलवार को बड़ा बवाल खड़ा कर दिया। क्षेत्र के जिल्ला बंधवा गांव की एक महिला ने कुछ लोगों पर छेड़खानी का आरोप लगाकर शंकरगढ़ थाने में लिखित शिकायत दी थी। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया जो देखते ही देखते लाठी-डंडों से खूनी संघर्ष में बदल गया। आरोप है कि विपक्षी पक्ष ने महिला के समर्थन में खड़े लोगों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। झगड़े में दोनों पक्षों के लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल पीड़ित पक्ष में आदर्श कुमार और प्रशांत कुमार शामिल हैं, वहीं विपक्षी पक्ष से श्याम बिहारी, जगदीश प्रसाद, शिव भैया और श्याम मोहन घायल हुए हैं। कुछ महिलाएं और बच्चों को भी चोट आई है। सूचना पर मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस और 112 पुलि...