गोरखपुर, सितम्बर 29 -- चौरीचौरा (गोरखपुर), हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा क्षेत्र के सरैया ब्लॉक रोड पर रविवार की शाम पुलिस टीम पर मनबढ़ युवकों ने पथराव कर दिया। इसमें हल्का दरोगा (एसआई) शिवकुमार यादव का सिर फट गया, जबकि एसआई प्रमोद यादव को भी हल्की चोटें आईं। पुलिस वाहन का शीशा और एक राहगीर ब्लॉककर्मी की स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने मौके से कई आरोपितों को हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार, सरैया ब्लॉक रोड स्थित पासवान कॉम्प्लेक्स में रहने वाली एक युवती ने थाने में छेड़खानी की शिकायत दर्ज कराई थी। उसका आरोप था कि क्षेत्र के कुछ मनबढ़ युवक आए दिन उस पर छींटाकशी करते हैं। शनिवार की रात वह घर पर अकेली थी, तभी मनबढ़ों ने घर के सामने पटाखे छोड़े और गेट पीटकर डराने का प्रयास किया। रविवार सुबह मां के घर आने पर पीड़िता ने पूरी घटना बताई और...