बेगुसराय, नवम्बर 21 -- बछवाड़ा, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के रानी-तीन पंचायत में शुक्रवार को एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी की घटना से आक्रोशित लोगों ने करीब एक घंटे तक एनएच-28 जाम रखा। जानकारी के अनुसार उक्त नाबालिग चामुवन बहियार में खेतीबारी के काम से गई थी। इसी बीच उसे अकेला पाकर एक मनचले युवक ने उसके साथ छेड़खानी करने का प्रयास किया। नाबालिग के चिल्लाने पर पास के खेतों में काम कर रहे मजदूरों के घटनास्थल पर पहुंचने पर उक्त युवक घटनास्थल से भाग निकला। ग्रामीणों ने आरोपित की गिरफ्तारी की मांग करते हुए राष्ट्रीय उच्च पथ-28 जाम कर दिया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर सड़क जाम समाप्त कराया। इधर, थानाध्यक्ष परेंद्र कुमार ने बताया कि नाबालिग के साथ छेड़खानी का प्रयास किए जाने की सूचना मिली है। पीड़िता के परिजनों से घटना क...